सांप के काटने के बाद उसे थैली में लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स, डॉक्टर से बोला- यही है आरोपी
राजस्थान के उदयपुर में हाल ही में सांप के काटने के बाद एक शख्स उसे थैली में लेकर अस्पताल पहुंच गया। शख्स ने कहा, "डॉक्टर साहब यही है वह आरोपी…जिसने मुझे काटा है…जल्दी इलाज कीजिए।" इसके बाद डॉक्टर ने शख्स को ऐंटी-वेनम इंजेक्शन दिया और समय पर इलाज शुरू होने से उसकी स्थिति अब स्थिर है।