सुअर का अधपका मांस खाने से मरीज़ के पैर में दिखे टेपवॉर्म सिस्ट, CT स्कैन की तस्वीर आई सामने
एक अमेरिकी डॉक्टर ने सुअर का अधपका मांस खाने से होने वाले पैरासिटिक इंफेक्शन (सिस्टीसर्कोसिस) से पीड़ित मरीज़ के पैर के सीटी स्कैन की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने कहा, "पॉर्क खाने के 5-12 हफ्ते बाद पॉर्क टेपवॉर्म का लार्वा गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट में जाकर...नए अंडे देता है...ये अंडे और लार्वा छोड़ते हैं जो...शरीर के अन्य हिस्सों में फैल सकता है।"