साइड ओपन ड्रेस में 'करते आप हो, नाम मेरा खराब होता है' कहने पर खुशी मुखर्जी पर भड़के पैपराज़ी
ऐक्ट्रेस खुशी मुखर्जी से पैपराज़ी ने उस वीडियो को लेकर शिकायत की है जिसमें साइड ओपन ड्रेस में आने के बावजूद उन्होंने पैपराज़ी से कहा था 'करते आप हो, नाम मेरा खराब होता है।' खुशी ने माफी मांगकर कहा, "ड्रेस उड़ रही थी, मैंने...रुकने को कहा था।" पैपराज़ी ने कहा, "आपने ऐसे कपड़े नहीं पहने होते तो ऐसा नहीं होता।"