साइबर अटैक में ₹380 करोड़ गंवाने वाली CoinDCX को खरीदने की योजना बना रही है यह कंपनी

अमेरिकी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज कॉइनबेस भारतीय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज CoinDCX को खरीदने की योजना बना रही है। CoinDCX पर हाल ही में हुए $4.4 करोड़ (लगभग ₹380 करोड़) के साइबर हमले के बाद कंपनी की कीमत गिरकर $90 करोड़ (करीब ₹7,800 करोड़) से भी नीचे आ गई है। गौरतलब है, कॉइनबेस पहले से CoinDCX और उसके प्रतिद्वंद्वी कॉइनस्विच में हिस्सेदारी रखती है।

Load More