साइबर हमलों के इस दौर में अपने वाई-फाई नेटवर्क को कैसे रखें सुरक्षित?
साइबर हमलों से वाई-फाई नेटवर्क को बचाने के लिए राउटर का डिफॉल्ट यूज़रनेम और पासवर्ड बदलना चाहिए, सेटिंग्स में डब्ल्यूपीए2 या डब्ल्यूपीए3 जैसे एन्क्रिप्शन विकल्प चालू करने चाहिए। इसके अलावा, राउटर में मौजूद वाई-फाई प्रोटेक्टेड सेटअप और डब्ल्यूईपी को बंद रखें। किसी अन्य को वाई-फाई से जोड़ने के लिए 'गेस्ट नेटवर्क' चालू करें और राउटर का फर्मवेयर अपडेट करते रहें।