साइबरक्राइम अवेयरनेस वाले सरकारी कॉलर ट्यून को कैसे कर सकते हैं स्किप?

राजस्थान पुलिस की एक अधिकारी आरती सिंह तंवर ने बताया है कि इमरजेंसी की स्थिति में साइबर क्राइम को लेकर सरकारी अवेयरनेस कॉलर ट्यून को कैसे स्किप किया जा सकता है। उन्होंने बताया, "नंबर डायल कर कॉल कनेक्ट होने के बाद...कॉलर ट्यून शुरू होते ही कीपैड ओपन कर 1 नंबर टैप करें...कॉलर ट्यून स्किप हो जाएगी।"

Load More