साइलेंट मोड पर उठा सकते हैं ज़रूरी फोन कॉल्स, फोन में करें ये सेटिंग्स

स्मार्टफोन के साइलेंट या 'डू नॉट डिस्टर्ब' मोड पर भी ज़रूरी फोन कॉल्स उठाने के लिए एंड्रॉयड फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में जाकर सभी ज़रूरी नंबरों पर क्लिक करें और दाईं तरफ स्टार के निशान पर टैप करें। इसके बाद सेटिंग में जाकर 'डू नॉट डिस्टर्ब मोड' पर क्लिक कर 'कॉल्स' विकल्प में 'स्टार्ड कॉन्टैक्ट' विकल्प को ऑन कर दें।

Load More