साउंडप्रूफ कमरे में बच्चियों का यौन उत्पीड़न करने वाले टीचर को अमेरिका में हुई 215 साल की जेल

अमेरिका में कई वर्षों तक बच्चियों का यौन उत्पीड़न करने वाले एक 64 वर्षीय टीचर को हाल ही में 215 साल जेल की सज़ा सुनाई गई है। यह टीचर बच्चियों को साउंडप्रूफ कमरे में ले जाकर वारदात को अंजाम देता था और कुछ बच्चियों की उम्र 6-7 साल तक थी। उसने अपने अपराध के वीडियो भी बनाए थे।

Load More