साउथ कोरिया में साइबर अटैक का शिकार हुआ लग्ज़री ब्रैंड लुई वितॉ, ग्राहकों का डेटा हुआ लीक

लग्ज़री ब्रैंड लुई वितॉ की साउथ कोरियन डिवीज़न पर साइबर अटैक हुआ है जिसमें कुछ ग्राहकों का डेटा लीक हो गया। कंपनी ने बताया कि 8-जून को ‘अनधिकृत थर्ड पार्टी’ ने सिस्टम में सेंध लगाई थी। बकौल कंपनी, बैंक अकाउंट या कार्ड डिटेल्स जैसे कोई फाइनेंशियल डेटा की चोरी नहीं हुई। कंपनी ने सुरक्षा चूक पर नियंत्रण पा लिया है।

Load More