साउथ से 40 साल पीछे हैं उत्तर भारत के राज्य: भाषा विवाद पर तमिलनाडु के सांसद

तमिलनाडु के सांसद दुरई वाइको ने कहा है कि देश के उत्तरी राज्य दक्षिणी राज्यों से 40 साल पीछे हैं और इसकी वजह दो-भाषा फॉर्मूला है। उन्होंने कहा, "तमिलनाडु के लोग करीब सभी क्षेत्रों में हावी हैं क्योंकि हमने दो-भाषा फॉर्मूला अपनाया है।" उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से हुई एक मुलाकात के दौरान उनसे यह बाते कहीं हैं।

Load More