सिक्किम में हनीमून मनाने गया कपल 11 दिनों से है लापता, परिजन बोले- एक चप्पल तक नहीं मिली

सिक्किम में हनीमून मनाने गया प्रतापगढ़ (यूपी) का एक नवविवाहित जोड़ा (कौशलेंद्र सिंह व अंकिता सिंह) करीब 11 दिनों से लापता है। पति-पत्नी जिस वाहन में सवार थे वो करीब 1000 फीट नीचे नदी में गिर गया था और 2 लोगों को बचाया गया था। कपल के परिजन ने कहा, "अब तक उनकी एक चप्पल तक नहीं मिली है।"

Load More