स्कूटर सवार महिला को बचाने के लिए अचानक रुकी विजयन के काफिले की कार, भिड़ गईं सारी गाड़ियां

केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन के काफिले की गाड़ियों का सोमवार को आपस में भिड़ने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। दाईं ओर मुड़ रही स्कूटर सवार महिला को बचाने के लिए काफिले की पहली कार ने अचानक ब्रेक लगाया जिसके बाद पीछे आ रहीं गाड़ियां एक-एक कर आपस में भिड़ गईं। हादसे में विजयन को चोट नहीं आई है।

Load More