स्कॉर्पियो की स्टीयरिंग छोड़ बोनट पर चढ़कर UP में युवक ने किया स्टंट, कटा ₹28500 का चालान
हापुड़ (यूपी) में नैशनल हाईवे-9 का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जिसमें एक युवक ने चलती स्कॉर्पियो की स्टीयरिंग छोड़कर कार के बोनट व छत पर चढ़कर खतरनाक स्टंट किया। यह गाड़ी टियाला गांव निवासी अब्दुल नामक शख्स की है। पुलिस के अनुसार, कार का ₹28,500 का चालान काटा गया है और युवक की तलाश की जा रही है।