स्कूल के बाहर एक आदमी ने मेरे सामने हस्तमैथुन किया था: जेमी लीवर
कॉमेडियन-अभिनेता जॉनी लीवर की बेटी व ऐक्ट्रेस जेमी लीवर ने खुलासा किया है कि जब वह 10-12 साल की थीं और स्कूल के पास कार में बैठकर भाई का इंतज़ार कर रही थीं तब एक आदमी ने उनके सामने हस्तमैथुन किया था। बकौल जेमी, इससे वह इतना डर गई थीं कि उन्होंने कई वर्षों तक मर्दों से दूरी बनाए रखी।