स्कूल में मारवाड़ी बोलने पर प्रिंसिपल के पति ने छठीं के छात्र को पीटा, अंगूठा हुआ फ्रैक्चर
झुंझुनूं (राजस्थान) के एक स्कूल में मारवाड़ी बोलने पर प्रिंसिपल के पति ने छठीं के एक छात्र की बेरहमी से पिटाई की जिससे उसके हाथ का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया। छात्र के चाचा के अनुसार, उसके भतीजे के साथ 2-3 अन्य बच्चों को भी पीटा गया और उनको मुर्गा बनाया गया। बकौल रिपोर्ट्स, स्कूल प्रबंधन ने माफी मांग ली है।