स्कूल से आता देख रोज़ एक रिक्शावाला पैंट उतारकर अपने प्राइवेट पार्ट छूता था: अनीता हसनंदानी
ऐक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने 'हॉटरफ्लाई' के पॉडकास्ट में बताया है कि स्कूल से आते हुए एक रिक्शावाला रोज़ उनके व अन्य लड़कियों के सामने अपनी पैंट उतारकर अपने प्राइवेट पार्ट को छूता था। उन्होंने बताया कि तब वह 9-10 साल की थीं। उन्होंने एक अन्य घटना का ज़िक्र करते हुए कहा, "60 वर्षीय दर्जी ने गलत तरीके से छुआ था।"