सुखोई फाइटर जेट को मिली AI की ताकत, रूस ने टेस्ट किया नया वर्ज़न

रूस ने हाल ही में एआई-असिस्टेड सुखोई Su-57M फाइटर जेट का सफल परीक्षण किया है। यह पहली बार है जब रूस ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से संचालित Su-57M का परीक्षण किया है। इस टेस्टिंग के दौरान पायलट फाइटर जेट के कॉकपिट में मौजूद था लेकिन जेट की नेविगेशन, फ्लाइट कंट्रोल और टारगेटिंग क्षमता एआई द्वारा नियंत्रित की गई।

Load More