सिख गुरुओं पर AI वीडियो बना फिर विवादों में घिरे यूट्यूबर ध्रुव राठी

यूट्यूबर ध्रुव राठी के AI-जेनरेटेड वीडियो 'द सिख वॉरियर हू टेररिफाइड द मुगल्स' पर सिख समुदाय ने आपत्ति जताई है। वीडियो में गुरु गोबिंद सिंह जी को रोते दिखाना लोगों को आपत्तिजनक लगा। DSGPC और SGPC ने इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया है। दिल्ली में शिकायत के बाद वीडियो को हटाने की मांग तेज़ हुई है।

Load More