सागर के महिंद्रा शोरूम में सर्विस के लिए आई गाड़ी से कर्मचारी ने मारी टक्कर, एक की मौत

सागर के बामोरा स्थित महिंद्रा शोरूम से एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। दरअसल सर्विसिंग के लिए आई एक गाड़ी को शोरूम का कर्मचारी टेस्ट ड्राइव के लिए ले गया, तो मुनमुन ढाबा के पास एक बाइक को टक्कर मार दी जिसमें पटकुई निवासी बाइक सवार डालचंद पटेल की मौत हो गई और पप्पू पटेल घायल हो गया।

Load More