संघर्ष के बाद एलओसी पार कर पाकिस्तान गई नागपुर की महिला को पाक ने भारत को सौंपा
भारत-पाकिस्तान के संघर्ष के कुछ दिनों बाद कारगिल से एलओसी पार कर पाकिस्तान में प्रवेश करने वाली नागपुर (महाराष्ट्र) की सुनीता जामगड़े को पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया है। 43 वर्षीय सुनीता 9 मई को 15 वर्षीय बेटे संग कारगिल पहुंची थी और लापता होने से पहले बेटे को होटल में छोड़ गई थी।