संचालन में गड़बड़ियों के बीच एअर इंडिया ने लिया बड़ा फैसला, घटाई उड़ानों की संख्या; सूची जारी

एअर इंडिया ने नेटवर्क स्थिरता बनाए रखने और अंतिम समय कैंसिलेशन से बचने के लिए उड़ानों की संख्या में कटौती करने का फैसला किया है। एयरलाइन ने 19 मार्गों पर संकरे आकार के संचालित 118 साप्ताहिक उड़ानों की संख्या अस्थायी रूप से घटा दी है और तीन मार्गों (बेंगलुरु-सिंगापुर, पुणे-सिंगापुर और मुंबई-बागडोगरा) पर सेवाएं 15-जुलाई तक स्थगित कर दी हैं।

Load More