सुज़लॉन एनर्जी के प्रमोटर्स ब्लॉक डील के ज़रिए बेचेंगे ₹1300 करोड़ के शेयरः रिपोर्ट

रिपोर्ट के अनुसार, सुज़लॉन एनर्जी लिमिटेड के प्रमोटर्स ब्लॉक डील के ज़रिए 20 करोड़ शेयर बेच सकते हैं। बकौल रिपोर्ट, कंपनी इस डील के ज़रिए ₹1300 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है और यह डील शेयर के मौजूदा भाव से 2% छूट पर पूरी होने की उम्मीद है। एक साल में इसके शेयर ने 33.91% का रिटर्न दिया है।

Load More