संजना गणेशन ने कहा, 'बुमराह ने भागकर शादी करने की कही थी बात'; बताया क्या था उनका रिऐक्शन

स्पोर्ट प्रेज़ेंटर संजना गणेशन ने हरभजन सिंह व उनकी पत्नी गीता के शो पर खुलासा किया है कि शादी से पहले पेसर जसप्रीत बुमराह उनके पास आए और कहा था कि चलो भागकर शादी कर लेते हैं। संजना ने आगे कहा, "जब मैंने यह सुना तो उनसे कहा, 'तुम रन-अप पर भी नहीं भागते हो। तुम मेरे साथ क्या भागोगे'?"

Load More