संजय कपूर की मां शेयरधारक नहीं हैं, उनसे किसी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर नहीं कराए: सोना कॉमस्टार

ऑटोमोटिव कंपनी सोना कॉमस्टार ने अपने दिवंगत चेयरमैन संजय कपूर की मां रानी द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया है। सोना कॉमस्टार ने कहा, "रानी कपूर शेयरधारक नहीं हैं...संजय के निधन के बाद उनसे किसी भी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर नहीं कराए गए।" बकौल कंपनी, संजय की पत्नी प्रिया सचदेव को समीक्षा के बाद गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया था।

Load More