स्टॉक स्प्लिट के एलान के बाद रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा टाटा ग्रुप का शेयर, 2 दिन में 25% चढ़ा
टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान 52 हफ्तों के उच्च स्तर ₹9,099.50 पर पहुंच गए और यह 7.16% चढ़कर ₹8,721 पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर में पिछले 2 दिनों में करीब 25% का उछाल आया है। कंपनी द्वारा एक के बदले 10 शेयर दिए जाने के एलान के बाद यह तेज़ी आई है।