स्टार्टअप फाउंडर ने GST ऑफिसर पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, कहा- ₹25,000 रिश्वत मांगी

मेधिनी प्रोडक्ट्स के फाउंडर आशीष दीक्षित ने इटावा (यूपी) में कार्यरत एसके त्रिपाठी नामक जीएसटी अधिकारी पर एक मोनोकार्टन बॉक्स की कीमत को लेकर उनके वाहन को ज़ब्त करने का आरोप लगाया है। दीक्षित ने कहा, "यह सरासर उत्पीड़न है...उन्होंने ₹25,000 रिश्वत मांगी।" दीक्षित ने जीएसटी काउंसिल, पीएमओ, वित्त मंत्री व यूपी पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

Load More