सूडान में कहर बनकर टूटा आसमान! लैंडस्लाइड से 1000 लोगों की मौत

पश्चिमी सूडान के एक गांव में लैंडस्लाइड के बाद मची तबाही में कम-से-कम 1,000 लोग मारे गए हैं। सूडान लिबरेशन मूवमेंट के अनुसार, वहां केवल एक व्यक्ति ही ज़िंदा बचा है। ये लोग सूडानी सेना और रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ (आरएसएफ) के बीच चल रहे गृहयुद्ध से भागकर इस इलाके में शरण लेने के लिए इकट्ठा हुए थे।

Load More