सिडनी में महिला से 'कितने सेक्सुअल पार्टनर हैं?' पूछने वाले भारतीय मूल के डॉक्टर पर हुई कार्रवाई

सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) में महिला मरीज़ से अश्लील सवाल पूछने और बिना सहमति शारीरिक जांच करने के मामले में भारतीय मूल के डॉक्टर पर कार्रवाई हुई है। सितंबर-2020 में पेट दर्द व पीरियड्स मिस होने की शिकायत लेकर गई महिला से डॉक्टर ने पूछा था- "कितने सेक्सुअल पार्टनर रहे हैं?...पहली बार कब सेक्सुअली ऐक्टिव हुई?...कितने नेपाली और कितने ऑस्ट्रेलियाई बॉयफ्रेंड थे?"

Load More