सौतेली मां ने UP में 8 वर्षीय बेटे को बेरहमी से पीटा, हुई मौत; सास को दवा लेने भेजा था
श्रावस्ती (उत्तर प्रदेश) में 8-वर्षीय बच्चे को चिमटे व बेलन से बेरहमी से पीटने के आरोप में उसकी सौतेली मां को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, बच्चे ने शौच के दौरान कपड़े गंदे कर लिए थे जिससे नाराज़ होकर मां ने उसकी पिटाई की। मृतक की दादी ने बताया, "बहू ने मुझे दवा लाने बाज़ार भेज दिया था।"