साथ घूमेंगे पर मैच नहीं खेलेंगे: WCL में मैच रद्द होने पर पूर्व PAK खिलाड़ी अब्दुर रऊफ

डब्ल्यूसीएल में भारत-पाकिस्तान लेजेंड्स का मुकाबला रद्द होने पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुर रऊफ ने कहा है, "पब्लिक के सामने यह दिखाते हैं कि हम नहीं खेलेंगे लेकिन साथ में घूमेंगे और शॉपिंग करेंगे, यह अनफेयर है।" उन्होंने कहा, "वे साथ घूमते हैं, खाते हैं...लेकिन मैच खेलने की बात आती है तो पब्लिक के सामने अलग तस्वीर क्यों दिखाते हैं।"

Load More