सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने बेटे की याद में बाज़ू पर बनवाया टैटू

दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने अपनी बाज़ू पर टैटू बनवाया है। उन्होंने सबसे ऊपर पंजाबी में 'शुभदीप सिंह सिद्धू' और नीचे मूसेवाला की जन्मतिथि व पिछले साल जन्मे दूसरे बेटे की जन्मतिथि लिखवाई है। 'सोनू टैटूज़' के इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो शेयर किए गए हैं जिनमें एक टैटू आर्टिस्ट उनकी बाज़ू पर टैटू बनाता दिखा।

Load More