सोने के गहने पिघलाकर तुरंत कैश देने वाले चीन के 'गोल्ड ATM' का वीडियो हुआ वायरल
चीन के शंघाई में लगे 'गोल्ड एटीएम' का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोग अपने सोने की चीज़ों को पिघलाकर तुरंत कैश ले सकते हैं। चीन के किंगहुड ग्रुप द्वारा स्थापित किए गए 'गोल्ड एटीएम' में कम-से-कम 50% शुद्धता वाले 3 ग्राम+ सोने को 1,200°C में पिघलाकर शंघाई गोल्ड एक्सचेंज के रियल-टाइम रेट के मुताबिक कैश दिया जाता है।