सोने के बढ़ते दामों के बीच गोल्ड में करें कितना निवेश?
इज़रायल और ईरान के बीच जारी तनाव के कारण सोमवार को देश और विदेश में सोने की कीमतों में तेज़ी दिखी। फाइनेंशियल एडवाइज़र्स का कहना है कि गोल्ड में 10-15% तक निवेश किया जा सकता है। मायवेल्थग्रोथ डॉट कॉम के को-फाउंडर हर्षद चेतनवाला के अनुसार, गोल्ड में लंबी अवधि के लिए मौजूदा कीमतों पर निवेश न करें, थोड़ा इंतज़ार करें।