सोने के भाव में आगे आएगा उछाल या नरम होगा रुख? एक्सपर्ट्स ने दिए संकेत
एलकेपी सिक्योरिटीज़ के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च ऐनालिस्ट, कमोडिटी ऐंड करेंसी, जतीन त्रिवेदी के मुताबिक, एमसीएक्स पर सोने की कीमत ₹97,000/10 ग्राम से ऊपर बनी रहे तो आगामी सप्ताह में सोने के मज़बूत कारोबार की उम्मीद है। उन्होंने कहा, "कमज़ोर रुपए से सोने की कीमतों में तेज़ी बढ़ सकती है।" एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में लगभग 3% की बढ़ोतरी हुई।