सोने का हार न मिलने पर यूपी में दुल्हन ने शादी करने से किया इनकार
सहारनपुर (यूपी) में एक दुल्हन ने वर पक्ष की तरफ से सोने का हार न मिलने पर शादी से इनकार कर दिया। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को बुलाया गया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। चौकी प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा के अनुसार, दुल्हन विवाह के लिए राजी नहीं हुई व दोनों पक्ष समझौते के बाद अपने-अपने घर लौट गए।