सोने पर ICICI बैंक का बड़ा दावा, कहा- 2026 में ₹1.25 लाख/10 ग्राम तक जा सकते हैं भाव
आईसीआईसीआई बैंक के एक रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, 2026 के शुरुआती हिस्से में सोने की कीमतें भारत में बढ़कर ₹1,10,000-₹1,25,000/10 ग्राम तक जा सकती हैं। अगर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए का मूल्य 87-89 रहता है तो यह अनुमान सही साबित हो सकता है। बकौल नोट, बचे हुए 2025 में सोने के दाम ₹99,500-₹1,10,000/10 ग्राम रह सकते हैं।