सोनाक्षी सिन्हा ने बताई 'सन ऑफ सरदार 2' का हिस्सा न बनने की वजह
फिल्म 'सन ऑफ सरदार' में सुखमीत का किरदार निभाने वाली ऐक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने 'सन ऑफ सरदार 2' का हिस्सा न बनने के सवाल पर कहा है कि कास्टिंग का फैसला इंडस्ट्री का एक सामान्य हिस्सा है। उन्होंने कहा कि कहानी नए किरदारों के साथ एक अलग दिशा में जा रही है और वह इसका पूरा सम्मान करती हैं।