सुनीता-गोविंदा के अमर प्रेम के बीच कोई नहीं आ सकता: ऐक्टर के अफेयर पर पहलाज निहलानी

फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी ने गोविंदा के किसी मराठी ऐक्ट्रेस संग अफेयर और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने विकी लालवानी के शो पर कहा, "गोविंदा-सुनीता के अमर प्रेम के बीच कोई नहीं आ सकता है।" बकौल निहलानी, गोविंदा भले ही 10 अफेयर कर लें लेकिन उनका सुनीता से तलाक नहीं होगा।

Load More