सुनीता विलियम्स ISS पर मनाएंगी थैंक्सगिविंग, वीडियो में बताया खाएंगी कौनसे पकवान

नासा द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने कहा है कि इस साल वह अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पर थैंक्सगिविंग मनाएंगी। टीम के साथ सुनीता ने बताया कि आईएसएस पर वह बटरनट स्क्वैश, सेब, सार्डिन और स्मोक्ड टर्की खाकर पर्व मनाएंगी। उन्होंने पृथ्वी पर परिवार, दोस्तों और समर्थकों को थैंक्सगिविंग की बधाई दी है।

Load More