स्नैपचैट ने AI वीडियो लेंस किए लॉन्च, प्रीमियम यूज़र्स कर सकेंगे इस्तेमाल
स्नैपचैट ने यूज़र्स के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) वीडियो एआई लेंस पेश किए हैं जो स्नैप के खुद के बनाए गए एआई मॉडल पर आधारित हैं। ये नए लेंस केवल प्रीमियम सब्सक्रिप्शन 'स्नैपचैट प्लेटिनम' के यूज़र्स को मिलेंगे। यूज़र्स लेंस कैरोसेल से नए लेंस चुन सकते हैं और अपने फ्रंट या बैक कैमरे से स्नैप कैप्चर कर सकते हैं।