सानिया मिर्ज़ा की बहन ने बताया, उन्होंने फोन से क्यों डिलीट किए UPI ऐप्स
टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा की बहन अनम मिर्ज़ा ने बताया है कि उन्होंने गूगल पे समेत सभी यूपीआई ऐप्स को फोन से हटा दिया है। बकौल अनम, पहले उन्हें परेशानी हुई लेकिन इससे अनर्गल खर्चों पर काफी लगाम लग गया। उन्होंने कहा, "छोटा सा बदलाव और बड़ा असर...मुझे अब पता है कि मेरे पैसे कहां खर्च हो रहे हैं।"