सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'मिसेज़' देखकर क्यों ट्रिगर हो रहे हैं लोग?
सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर ने कहा है कि सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'मिसेज़' देखकर लोग इसलिए ट्रिगर हो रहे हैं क्योंकि पहली बार उन्हें पता चला है कि चुप रहने, मुस्कुराने वाली और सेवा करने वाली लड़कियों के अंदर गुस्सा भरा होता है। उन्होंने कहा, "आभार-प्रशंसा...बिना सब मज़दूरी है।" फिल्म में एक लड़की पर ससुराल की ज़िम्मेदारियां दिखाई गई हैं।