सीनियर सिटीज़न्स के लिए बेस्ट FD रेट्स, इन बैंकों में 3 साल की FD पर 8.50% तक ब्याज

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 3-साल की एफडी पर 8.50% की ब्याज दर दे रहा है। यहां ₹1 लाख का निवेश मैच्योरिटी पर ₹1.26 लाख हो जाएगा। वहीं, जना स्मॉल फाइनेंस बैंक इतनी अवघि की एफडी पर 8.25% की ब्याज दर देता है। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 3-साल की एफडी पर 8.15% की ब्याज दर दे रहा है।

Load More