सुनील शेट्टी ने सीज़ेरियन डिलीवरी को 'आरामदायक' बताने को लेकर हुई आलोचना पर दी प्रतिक्रिया
अभिनेता सुनील शेट्टी ने 'बेटी अथिया पर गर्व है, उसने आरामदायक सीज़ेरियन डिलीवरी की जगह नॉर्मल डिलीवरी चुना' वाले अपने बयान की आलोचना होने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "उस इंटरव्यू में...एक पुरुष द्वारा पत्नी की डिलीवरी देखने के महत्व पर बात की थी...इससे पत्नी का दर्जा बढ़ता है...इसीलिए मां को देवी का दर्जा मिलता है...मैंने यही कहा था।"