स्पाइसजेट ने ब्रोकरेज़ फर्म क्रेडिट सुइस को $24 मिलियन का बकाया चुकाया
स्पाइसजेट ने अपनी पुरानी देनदारी पूरी करते हुए ब्रोकरेज़ फर्म क्रेडिट सुइस को $24 मिलियन (लगभग ₹2,080 करोड़) का बकाया चुका दिया है। एयरलाइन ने कहा कि इससे उसके बैलेंस शीट और वित्तीय स्थिति में मजबूती आएगी। बकौल एयरलाइन, यह कदम कंपनी की वित्तीय स्थिति को मजबूत करता है और पुराने कर्ज को खत्म करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।