स्पीकर पर गाना सुनने को लेकर मां की पिटाई से नाराज़ बेटे ने की उसकी हत्या, बेड में छिपाई लाश
कानपुर (यूपी) में हाल ही में 12वीं कक्षा के एक छात्र ने मां की हत्या कर दी और बेड में लाश छिपा दी। महिला का छोटा बेटा स्कूल से आया तो उसके द्वारा सवाल-जवाब किए जाने पर मामले का खुलासा हुआ। बकौल पुलिस, स्पीकर पर गाना सुनने को लेकर मां की पिटाई से नाराज़ बेटे ने घटना को अंजाम दिया।