स्पेन गैर-यूरोपीय संघ निवासियों की संपत्तियों पर 100% टैक्स लगाने की बना रहा योजना
स्पेन देश में गैर-यूरोपीय संघ निवासियों द्वारा खरीदी गई संपत्तियों पर 100% टैक्स लगाने की योजना बना रहा है। स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने कहा कि देश में आवासीय आपात स्थिति से निपटने के लिए यह अभूतपूर्व उपाय आवश्यक है। इस पर विपक्षी दलों ने कहा कि यह टैक्स 'ज़ेनोफोबिक' है और वे इसे लागू नहीं होने देंगे।