स्पेन में पत्रकार ने कनिमोझी से पूछा- भारत की राष्ट्रीय भाषा क्या है? उनका जवाब हुआ वायरल

स्पेन के मैड्रिड में एक पत्रकार ने डीएमके सांसद कनिमोझी से पूछा, "भारत की राष्ट्रीय भाषा क्या है?" इस पर कनिमोझी का जवाब 'भारत की राष्ट्रीय भाषा एकता और विविधता है, हम यह संदेश दुनिया को देना चाहते हैं जो सबसे ज़रूरी है' वायरल हो गया है। वीडियो में लोग जवाब के बाद तालियां बजाते हुए नज़र आ रहे हैं।

Load More