स्पैनिश महिला ने 50 साल में अंडे रखने वाले 15000+ कप्स इकट्ठा करने का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
स्पेन में मारिया जोस फस्टर नामक महिला ने 50 वर्षों में अंडे रखने वाले 15,485 कप्स इकट्ठा करने का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाया है। मारिया के पास लगभग हर रंग, सुंदर पैटर्न और जानवरों के आकार वाले कप हैं। दो लोगों ने मारिया के इन कप्स की गिनती की जिन्हें 3 घंटे से भी अधिक समय लगा था।