सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों ने लिया बड़ा फैसला, सार्वजनिक करेंगे संपत्ति का ब्योरा
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय के सभी 33 जजों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा कोर्ट की वेबसाइट के ज़रिए सार्वजनिक करने का फैसला लिया है। जस्टिस यशवंत वर्मा कैशकांड के बीच 1 अप्रैल को फुल कोर्ट मीटिंग में यह फैसला लिया गया। यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के भविष्य के जजों पर भी लागू होगा।